भागलपुर जिले के बटेश्वर स्थान में गंगा में डूबने से पीरपैंती के टोपरा टोला के तीन युवक की दुखद मृत्यु
पीरपैंती (भागलपुर)
भागलपुर जिले के पीरपैंती थाने के टोपरा टोला के इकौना निवासी राहुल राय उम्र 22 साल , रोहित राय उम्र 18 साल पिता टुनटुन राय और शिवम राय उम्र 14 साल पिता संतोष राय की आज सुबह बटेश्वर स्थान में गंगा में डूबने से मृत्यु हो गई है । तीनो मृतक एसके सुबह ही अपने परिवार के एक मुंडन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भागलपुर से कटुआ पैसेंजर ट्रेन से कहलगांव उतरकर बटेश्वर स्थान पहुंचे थे । घाट पर स्नान करने के दरमियान यह घटना घटी और एक दूसरे को बचाने में तीनों डूब गए । घटना के समय राहुल और रोहित की माताजी घाट के किनारे बैठकर इस दुखद घटना को असहाय होकर देखती रही । राहुल राय के बारे में बताया जाता है की वह मेडिकल का फाइनल ईयर का छात्र था । टुनटुन राय और संतोष राय सगे भाई हैं । टुनटुन राय के दो बच्चे राहुल और रोहित की इस घटना में डूब कर मृत्यु हो गई वहीं संतोष राय के एक पुत्र शिवम राय की मृत्यु हो गई । घटना के बाद बटेश्वर स्थान और टोपरा टोला में हाहाकार मचा हुआ है । मृतक के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है । ध्यान रहे कि पिछले कई दिनों से बटेश्वर स्थान और कहलगांव की स्नान करने वाली गंगा घाट को घेराबंदी कर सुरक्षित करने की लगातार मांग की जा रही है । परंतु इस पर ना तो किसी नेता ने संज्ञान लिया ना किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने । शायद हर बार की तरह किसी बड़ी घटना घटने के बाद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम पुख्ता किया जाता है और इसी दुखद घटना के इंतजार में हमारे नेतागण और प्रशासनिक अधिकारी थे । अब हो सकता है बटेश्वर स्थान कहलगांव गंगा स्नान घाट पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर दिया जाए @Khullamkhullakhabar