क्राइम

बारात के दौरान बार बाला के डांस के विवाद में रेलवे के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

आरा। भोजपुर में बेखौफ बदमाशों ने रेलवे के एक जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव का है। जहां बीती रात आरा नगर थाना क्षेत्र के मझौवां गांव से बारात कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव गई हुई थी। जहां बारात में नाच के दौरान उपजे विवाद के बाद हथियारबंद अपराधियों ने एक रेलवे के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि बरात के दौरान शामियाने में बार बालाओं का डांस प्रोग्राम चल रहा था। इसी दौरान बारातियों द्वारा फरमाइश गाने बजाने की बात हो रही थी। जिसका विरोध नाच देखने आए पदमिनिया गांव के कुछ लड़के कर रहे थे। इसी को लेकर बीच में विवाद हो गया तब लड़की पक्ष वालों ने पदमिनिय गांव के लडको को डांट डपट कर वहां से जाने को कहा और बताया कि हमारे गांव में बारात आया है, तुम लोग यहां से चले जाओ उसके बाद वो लडके वहां से चले गए और कुछ देर के बाद हथियारों से लैस होकर बारात में वापिस आ गए और गाना बंद करने को कहा उसके बाद विवाद फिर से शुरू हो गया। इसी बीच हथियार से लैस एक लड़के ने बारात में आए एक युवक जो रेलवे में जूनियर इंजीनियर था उसको गोली मार दी, गोली लगते ही उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोलीबारी की घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इसी बीच अपराधी वहां से भाग निकले। मृतक आरा नगर थाना क्षेत्र के मझौवां का रहने वाला था जिसके पिता बिहार पुलिस में कार्यरत है और मां सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है। वहीं मृतक उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित था। घटना की सूचना मिलते ही कृष्णगढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह मैके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button