बड़ी मोहनपुर में आगजनी , चार घर जलकर पूरी तरह राख , सांसद अजय मंडल ने गांव का दौरा किया
देखते देखते लाखों की संपत्ति हो गई स्वाहा , तब पहुंची फायर ब्रिगेड
- चुन्नु सिंह
पीरपैंती (भागलपुर)
सोमवार 29 अप्रैल को पीरपैंती अंचल के एकचारी थानांतर्गत बड़ी मोहनपुर और छोटी मोहनपुर के बीच टोले में आग लग गई । आग छठू मंडल , बिनोद मंडल , सुरेश मंडल एवम् महेशी मंडल के घर में लगी है । आग से चारो के घर में रखी साल भर के अनाज , कपड़े , बर्तन ~ बासन, घर के गहने,नगदी समेत महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए ।
आगजनी में किसी पशु पक्षी अथवा मनुष्य के हताहत होने की खबर नहीं है । दुख:द बात ये है की घटना के बाद देर रात्रि तक राहत सामग्री बड़ी मोहनपुर गांव तक नही पहुंच सकी थी । छोटी मोहनपुर गांव के निवासी और पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय मंडल ने फोन पर बताया की आगजनी के पीड़ितों को देर शाम तक कोई राहत सामग्री नही मिल पाई है ।
उन्होंने बताया की खबर मिली है की राजस्व कर्मचारी छुट्टी पर गए हैं । कल उनके लौटने पर हीं राहत सामग्री वितरित की जा सकेंगी ।
वही घटना की सूचना मिलते हीं निवर्तमान सांसद अजय मंडल ने देर शाम बड़ी मोहनपुर गांव का दौर किया और अग्नि पीड़ितों से मिले ।
उन्होंने जिला प्रशासन से बात की और तुरंत राहत सामग्री वितरित किए जाने के लिए व्यवस्था करने को कहा ।