पटना
आज शनिवार को पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रीपेड मीटर और वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ सुल्तानगंज में विशाल धरना आयोजित किया। नेताओं ने कहा कि प्रीपेड मीटर जनता के लिए मानसिक यातना का कारण बन रही है।
वसी अख्तर ने अपील की कि जनता इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर खड़ी हो। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को आम जनता की संपत्ति पर संकट के रूप में बताया, जो अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया जा रहा है।
कामरेड गुलाम सरवर आजाद ने इसे एक जनविरोधी कानून करार दिया, जबकि कामरेड उदयन राय ने इसके पीछे सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश की ओर इशारा किया। धरने में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
इस दौरान मो० अज़ीम और अन्य नेताओं ने भी विचार रखे, और 2 अक्टूबर को गांधी मैदान में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की।