झारखण्डशिक्षा

पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को एबीवीपी ने किया याद , कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

चुन्नू सिंह

साहिबगंज (झारखंड)

बुधवार 14 फरवरी 2024 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज इकाई के द्वारा पुलवामा हमले की पांचवीं बरसी पर कैंडल मार्च निकाला गया जो साहिबगंज महाविधालय से शुरू होकर शहीद चौक पर जा कर समाप्त हुई।

इस अवसर पर एबीवीपी के प्रांत सर्वार्थ विधार्थी कुमार दीपांशु ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था। इसे भारत पर हुए सबसे खराब आतंकी हमलों में से एक माना जाता है। इस काले दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया गया था। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 घायल हुए थे। सीआरपीएफ के काफिले में 78 गाड़ियां थीं, लेकिन जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सफर कर रहे थे। कुमार दीपांशु ने  पुलवामा हमले के वीर शहीदों को याद करते हुए कहा की वो शहीद  सैनिकों को नमन करते हैं , जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके सर्वोच्च बलिदान को सदैव ये देश याद रखेगा। राष्ट्र सदैव हमारे बहादुरों का ऋणी रहेगा, देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

मौक़े पर प्रांत छात्रा सह प्रमुख सुनिधि कुमारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार, कॉलेज मंत्री इन्द्रोजित साह, नगर कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, नगर सह मंत्री गौरव सिंह, कॉलेज सह मंत्री अभिषेक कुमार, नगर कोष प्रमुख चंदन कुमार गुप्ता ,आरोही वर्मा, न्यासा भारती, लैला हरिम, अंकिता झा, पूजा केसरी, प्रियंका कुमारी, रिया कुमारी, ज्योत्सना, मोना गुप्ता, काजल बर्नवाल, आकांक्षा कुमारी, कुंदन गोंड, अमन ठाकुर, आनंद ठाकुर, अमन भगत, समीर कुमार झा, ऋषभ पंचलगय आनंद राज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button