पीरपैंती प्रखण्ड के सभी पंचायत में मुखियाओं ने फहराया तिरंगा
पीरपैंती (भागलपुर)
रिपोर्ट ~अहद मदनी
पीरपैंती प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया ,पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पंचायत भवनों पर झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया । मानिकपुर के मुखिया अरविंद साह ने पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन किया। मौके पर बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी दीप शिखा कुमारी, प्रखण्ड प्रमुख रश्मि कुमारी, पीरपैंती थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद, समाजसेवी बुलबुल सिंह, मो कबलैन, आरिफ हुसैन, मो फारूक, रहमत अली सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला- पुरूष व बच्चे शामिल थे। मुखिया अरविंद साह ने अपने संबोधन में कहा कि उन तमाम शहीदों को पूरे ग्राम की ओर से नमन करता हूं। जिनके बलिदान के कारण आज हम 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जुटे हैं। हमें उन शहीदों के त्याग को अपने जीवन में उतारना होगा। तभी हमारा समाज व देश का चहुमुंखी विकास की गाड़ी की रफ्तार तेज गति पकड़ सकेगी। आज पंचायत का जो विकास झलक रह है वह सभी ग्रामीणों के सहयोग का परिणाम है। वहीं पीरपैंती मुखिया गुलफसा प्रवीण, ओलापुर मुखिया गुलसागर रजक, परशुरामपुर मुखिया पवन यादव आदि ने भी अपने-अपने पंचायतों में झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।