पीरपैंती प्रखंड कृषि पदाधिकारी छुट्टी पर , कार्यालय में लटक रही बड़ी सी ताला
पीरपैंती ( भागलपुर)
भागलपुर जिले के सबसे बड़ा प्रखंड पीरपैंती है । अभी पीरपैंती के प्रखंड कृषि पदाधिकारी समीर कुमार मेडिकल लीव यानी तबियत ठीक नहीं रहने के कारण छुट्टी पर है । साहब तो छुट्टी पर हैं पर बड़ा सा कार्यालय भी छुट्टी मना रहा है । कार्यालय के बाहर बड़ी लोहे के गेट पर एक बड़ी सी ताला लटक रही है । किसान पीरपैंती प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय अपने जरूरी कार्यों हेतु आज आ कर बैरंग वापस लौट गए । पत्रकार बंधु भी कृषि कार्यालय जब पहुंचे तो ताला लटका देखा । संबंधित कर्मियों को फोन भी लगाया गया परंतु किसी ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा । इस संबंध में जब पीरपैंती प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो देर रात को भी उन्होंने फोन उठाया और तबियत खराब होने और छुट्टी पर होने की बात बताई । उन्होंने बताया की निराला जी को चार्ज दिया गया है । निराला जी से भी संपर्क कर कार्यालय नही खुलने के संबंध में जानने की कोशिश की गई । परन्तु निराला जी ने फोन नही उठाया । पता चला की निराला जी बड़े ही निराले हैं । मन होता है तो आते हैं और मन होता है तो फोन उठाते हैं । शायद यही कारण है की दो तीन दिनों पहले राज्य के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने ही विभाग की बखिया उधेड़ दी थी ।@खुल्लम खुल्ला खबर