होम

पीरपैंती थाना के कहलगांव टोला में जमीनी विवाद में गोली चली , गोली लगने से 2 लोग हुए बूरी तरह से घायल, भागलपुर रेफर , छापामारी कर तीन को किया गिरफतार

पीरपैंती थाना के कहलगांव टोला में जमीनी विवाद में गोली चली , गोली लगने से 2 लोग हुए बूरी तरह से घायल, भागलपुर रेफर , छापामारी कर तीन को किया गिरफतार 

रिपोर्ट ~ अहद मदनी 

संपादन ~ चुन्नू सिंह

पीरपैंती ( भागलपुर)

पीरपैंती थाना क्षेत्र के सुदूर  दियारा कहलगांव टोला में मंगलवार के रात्रि पारिवारिक जमीन विवाद में गोली चल गई , जिसमे चंदन यादव(25)और विजय यादव(50) बूरी तरह से घायल हो गए। गांव में गोली चलने से वहां के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना पाते ही पीरपैंती थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद अपने सहयोगी दरोगा अवधेश चौधरी , दरोगा कन्हैया कुमार,दरोगा बिक्रम कुमार दरोगा संजय चौधरी सहित पुलिस बल लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर ज़ख्मी चंदन यादव और विजय यादव को तुरंत रेफरल अस्पताल पीरपैंती भेजवाया । प्राथमिक उपचार के बाद दोनो की गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया गया । घायल विजय यादव को पीएमसीएच ,पटना और चंदन यादव को जे० एल० एम० एन० सी० एच० भागलपुर रेफर कर दिया। विजय यादव के पिता जयनन्दन यादव और भाई अशोक यादव ने बताया कि दो वर्ष से जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। रविवार के दिन जमीन की नापी होनी थी। आरोपी गोतिया के द्वारा जबरन जमीन की नापी नही होने दिया। सोमवार की रात सभी परिवार के लोग घर पर थे। उसी वक्त आरोपी गोतिया गोली बंदूक लेकर हमला बोल दिया।फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया।तभी चंदन यादव,विजय यादव, बसंती देवी और सोनी देवी को गोली लगने से चारो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बसंती देवी और सोनी देवी को गोली सिर्फ शरीर में छू कर निकलने से ज्यादा क्षति नही हुआ हैं।दोनो घायल महिला का उपचार पीरपैंती रेफरल अस्पताल में हो रहा है।
पीरपैंती थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व में दरोगा अवधेश चौधरी और कन्हैया कुमार जगह जगह छापामारी पर तीन नामजद रामनाथ यादव,राहुल यादव और सन्याल यादव उर्फ कैप्टन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।पीरपैंती थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया की परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है।जिसमे कुल चौबीस आदमी पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जिसमे की तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। बाद बाकी नामजद आरोपी गांव से फरार है। थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि जगह जगह छापामारी किया जा रहा है जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। कांड का अनुसंधान तेज तर्रार पुलिस अवर निरीक्षक संजय चौधरी को बनाया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button