होम

पीरपैंती के मोहनपुर दियारा में गाय बिदकने से नाव पलटी, नाव पर सवार सातों आदमी निकले सुरक्षित , तीन दुधारू गाय एक बाछी भी डूब कर मरी

पीरपैंती (भागलपुर )

रिपोर्ट ~ अहद मदनी

संपादन ~ चुन्नू सिंह

पीरपैंती प्रखण्ड के एकचारी थाना अंतर्गत एकचारी गांव निवासी निवासी  मुकेश कुमार की तीन गाय और एक बाछी कल मोहनपुर घाट और गोबराही दियारा घाट के बीच डूब कर मर गई । मुकेश कुमार गोबराही दियारा से नाव पर अपनी कुल 12 मवेशी लेकर मोहनपुर घाट आ रहा था । वहां से उतर कर उसे एकचारी दियारा अपने गांव जाना था । बीच गंगा में मुकेश मुकेश कुमार के 12 मवेशियों में से कुछ मवेशी  बिदक कर नाव पर ही उछल कूद मचाने लगी । इससे नाव का संतुलन बिगड़ गया । कुल 12 मवेशी में से तीन गाय और एक बाछी  उफनते गंगा की गोद में समा गई । 8 मवेशी को स्थानीय लोगों ने बचा कर निकाल लिया । नाव पर कुल सवार 7 लोग भी या तो तैर कर निकल गए या बचा लिए गए । नाव जब पलटी तो सातों आदमी सहित बारह गाय गंगा में डूबने लगे। नाव पर सवार सातों आदमी ने जल्दी जल्दी नाव में बंधी गाय को खोलने लगे जिसमे आठ गाय की रस्सी खोलने में सफल रहे। चार गाय के  रस्सी नही खुलने के कारण चारो गाय गंगा नदी के अंदर डूब गए।चारो गाय गहरे पानी के कारण उसकी शरीर बहुत खोजने पर नही मिला।नाव पलटते देख आस पास के लोगो ने सातों आदमी को और आठ गाय को बचाने में कामयाब रहे। मोहनपुर गंगा घाट स्थित किसान और मोहनपुर के वार्ड सदस्य गणेश कुमार द्वारा बताया गया की गोबराही दियारा में लगभग 150 किसान अपने मवेशी को लेकर फसे हुए हैं।  गोबराही के  फंसे लोगो के परिवार जनों ने  बताया कि हम सभी लोगो का फसल और गाय, भैंस,बकरी और घोड़ा सहित खिलाने का चारा डूब गया हैं।जिससे जानवरों को भूखा रखने पर हम सब मजबूर है। मोहनपुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय मंडल ने प्रभावित पशुपालक किसानों को सरकार से नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button