पटना मे बेघरों को जमीन आवास दिलाने के मुद्दे पर सीपीएम ने भूमि एवं राजस्व मंत्री को स्मार पत्र सौंपा
पटना। सीपीआईएम के विधायक दल के नेता अजय कुमार के नेतृत्व में पटना जिला सचिव मनोज कुमार चन्द्रवंशी के अलावा अन्य ने भूमि एवं राजस्व विभाग मंत्री आलोक मेहता से मिला। उन्हे पटना मे इंदिरा आवास योजना के तहत बने मकानों को तोड़ कर गरीबों को बेघर करने की जानकारी दी।
ज्ञात हो की फुलवारी जेल के निकट अमुकुड़ा डोमखाना बस्ती जो ब्रिटिश शासन के पूर्व से ही लोग निवास कर रहे थे, इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बना था, उसे तोड़कर जिला प्रशासन ने वेटनरी कॉलेज को सुपुर्द कर दिया। जिससे लोग बेघर हो गये और सडक और नाले के समीप जीवन यापन कर रहे है। पटना मे लगातार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ कर घर से बेघर किया जा रहा है । मंत्री महोदय को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबों के आशियाना को उजाड़ने पर रोक लगाने तथा सभी गरीबों को जमीन तथा आवास देने की मांग की गयी। मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया की सभी गरीबों को जमीन आवास देने की कार्रवाई की जाएगी।