पटना। मुजफ्फरपुर के गायघाट में विगत 2 दिनों पूर्व एक भीषण नाव हादसे में करीब एक दर्जन लोगों की जान चली गई। इनमें अधिकांश स्कूली बच्चे थे।
आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान ने घटनास्थल का दौरा किया और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद के लिए भरोसा दिया।
चिराग पासवान ने कहा है कि आश्चर्य तो इस बात का है की दर्दनाक घटना के बावजूद सत्तापक्ष के किसी जनप्रतिनिधि ने पीड़ित परिजनों के हाल जानने की भी कोशिश नहीं की। यह दर्शाता है की महागठबंधन सरकार को बिहारियों के दुःख से कोई वास्ता नहीं है।
गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नाव पलटने से अठारह बच्चे लापता हो गए थे। नाव पर लगभग 34 लोग सवार थे और उन्हें स्कूल ले जाया जा रहा था। घटना बागमती नदी के मधुपुर पट्टी घाट के पास घटी थी।