होम

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर का काम कर रहे अभय यादव की बीमारी से मृत्यु ….शव को देश में लाने के लिए परिवार वालों ने भारत सरकार से लगाई गुहार

दुबई के कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर का काम कर  रहे  अभय यादव की बीमारी से मृत्यु ….शव को देश में लाने के लिए परिवार वालों ने भारत सरकार से लगाई गुहार
भागलपुर
भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड और पीरपैंती थाने के ओलापुर पंचायत के मधुबन टोला के निवासी बिंदेश्वरी यादव के 35 वर्षीय पुत्र अभय कुमार उर्फ अभय यादव ( पप्पू यादव) की यूनाइटेड अरब अमीरात के दुबई के निकट एक शहर फुजराह ~ मुरबाह में बीमारी में कारण 07.10.2022 को मृत्यु हो गई है । मृतक के मित्रों ने घटना की सूचना शुक्रवार को करीब 12 बजे दिन में मधुबन गांव में परिवार वालों को मोबाइल से दी । मृतक के मित्रों ने यह भी बताया कि कंपनी का उन पर काफी दबाव है और कंपनी मृतक का शव को वहीं दफना देना चाहती है । किसी तरह वे लोग चोरी चुपके सूचना दे रहे हैं । मित्रों ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की भी आग्रह किया है । उसके बाद से सूचना देने वाले और अभय कुमार उर्फ अभय यादव के साथ रहने वाले तमाम मित्रों की भी मोबाइल बंद आ रही है । कंपनी के द्वारा अब तक इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है । परिवार वालों द्वारा कंपनी को फोन लगाए जाने के बाद उधर से फोन उठाया नहीं जा रहा है । परिवार में महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है । घर के पुरुष सदस्य को जहां समझ में आ रही है वहां फोन लगा कर मदद की गुहार लगा रहे हैं । शनिवार के देर शाम को परिवार वालों की तरफ से अलग ~ अलग आवेदन जिला पदाधिकारी , भागलपुर , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री को भी भेज कर शव को वापस देश लाने का गुहार लगाया गया है । मृतक यूनाइटेड अरब अमीरात के कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करने वाली नामी-गिरामी कंपनी ” अल में ऑफ बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ” में ड्राइवर के पद पर काम करता था । मृतक का पासपोर्ट नंबर… M 9956615 है । मृतक के दरवाजे पर परिवार जनों के सामने खुल्लम खुल्ला खबर के संवादाता द्वारा देश के प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दे कर परिवार वालों की मदद की आग्रह किया गया । वहां से बताया गया की शनिवार और रविवार एम ई ए ( MEA) को कार्यालय बंद रहती है । सोमवार को वहां संपर्क करने को कहा गया । सबसे दुखद बात ये रही की इस संबंध में कई लोगों द्वारा जिला पदाधिकारी भागलपुर , मुख्यमंत्री बिहार , 

देश के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ कई नेताओं को ट्वीट कर जानकारी दी गई और सहयोग की गुहार लगाई गई , पर किसी भी जवाबदेह अधिकारी या माननीय के यहां से कोई भी जवाब तक देना मुनासिब नहीं समझा । इस विकट परिस्थिति में आज लोग पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज को याद कर उनके द्वारा मदद के लिए त्वरित कार्यवाही को याद कर रहे थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button