
चुन्नु सिंह
भागलपुर: 26 फरवरी 2025
फ्रेंड्स ऑफ तिलकामांझी सामाजिक मित्र मंडली द्वारा स्थानीय तिलकामांझी स्थित प्रधान कार्यालय में क्रांतिकारी सेनानी वीर सावरकर की 59 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष इंदुभूषण झा ने की। समारोह की शुरुआत वीर सावरकर के तेल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई।
संस्था के प्रधान संरक्षक जगतराम साह कर्णपुरी ने अपने उद्बोधन में वीर सावरकर के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने देश की आजादी के लिए कठोर यातनाए सही, लेकिन अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। संस्था के सचिव रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि वीर सावरकर ने काला पानी की सजा झेली और अंडमान की काल कोठरी में अमानवीय यातनाए सहते हुए भी अंग्रेजी हुकूमत के सामने झुकने से इनकार कर दिया।
अध्यक्ष इंदुभूषण झा ने वीर सावरकर को महान देशभक्त, क्रांतिकारी, उच्च कोटि के कवि, वक्ता और साहित्यकार बताते हुए कहा कि वे स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्मा थे।
इस अवसर पर राज कुमार झा, चंदन झा, अतुल मिश्रा, सोमनाथ शर्मा, अमित प्रताप सिंह, राणा पोद्दार, अमित कुमार सरस्वती, रोहित यादव, पवन यादव, सुमन भारती समेत कई अन्य सदस्यों ने वीर सावरकर के जीवन और योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।