जमालपुर में केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति की हुई बैठक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के लौह नगरी जमालपुर स्थित स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति जमालपुर की बैठक हुई ।जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति के अध्यक्ष सनम कुमार उर्फ बबलू पासवान ने की ।बैठक में निर्णय लिया गया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी माता का विसर्जन आपसी भाईचारे एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में हो ।असामाजिक तत्वों पर विसर्जन समिति के कार्यकर्ता नजर बनाए रखें। माता का विसर्जन समय सीमा के अनुरूप हो और जितने भी विसर्जन समिति के समर्पित कार्यकर्ता है, सभी लोग पूजा समिति को हर संभव सहयोग पहुंचने का काम करें। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजीव नायक , मिडिया प्रभारी बमबम यादव, सुधांशु सिंह, सोनू मंडल, मो ताज, मो जुम्मन आलम, कमल किशोर उर्फ पंकु पासवान, बजरंगी भाईजान, सिंटू गुप्ता वीरेंद्र सिंह,राजेश मंडल, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।