खेसारीलाल की हिरोइन मेघा श्री की मांग भरेंगे राहुल शर्मा

मुंबई। फिल्म अभिनेता राहुल शर्मा जल्द ही अभिनेत्री मेघाश्री की मांग करने वाले हैं। खबर यह है कि उन्होंने अपनी डार्लिंग अक्षरा सिंह को छोड़ दिया है और अब वह खेसारीलाल यादव की हिरोइन मेघा श्री के मांग में सिंदूर भरने वाले हैं। दरअसल बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके बिहार के कलाकार राहुल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म “मांग भरो सजना” को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में मेघाश्री मुख्य भूमिका में है जिसकी मांग राहुल शर्मा भरते नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन होने वाली है। इन दोनों कलाकारों की फिल्म “मांग भरो सजना” की शूटिंग इसी महीने के 29 तारीख शुरू होनी है।
लेकिन इससे पहले आप राहुल शर्मा और मेघा श्री को लेकर कोई निष्कर्ष पर पहुंचे, हम बता दें कि फिल्म “मांग भरो सजना” में राहुल शर्मा की को-स्टार मेघाश्री है। जबकि इससे पहले राहुल ने अपनी सुपर डुपर हिट डेब्यू फिल्म डार्लिंग में अक्षरा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था, जिसका निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर से निर्माता अनीता शर्मा द्वारा किया गया था और प्रस्तुतकर्ता प्रदीप के शर्मा थे जिन्हें भोजपुरी फिल्मों का शो मैन भी कहा जाता है। अब यही शोमैन प्रदीप कुमार शर्मा लेखक निर्देशक राकेश त्रिपाठी के निर्देशन में अपनी फिल्म “मांग भरो सजना” का निर्माण करने में जुट गए हैं जिसकी शूटिंग आगामी 29 अगस्त से लखनऊ के खूबसूरत वीडियो पर होनी है।