साहिबगंज (झारखण्ड)
कृष्णा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर साहिबगंज स्टोरी कम्युनिटी पेज के द्वारा फैंसी ड्रेस कांटेस्ट का आयोजन किया गया । आयोजन के प्रायोजित कर्ता “ओंटोर काथा (कैफे एंड रेस्टोरेंट) के संचालक उज्जवल किस्कू है | इस कार्यक्रम में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर गीतिका,दूसरे स्थान पर आध्या मिश्रा,तीसरे स्थान पर आराध्य तथा चौथे स्थान पर आरोही और आरव एवं पांचवें स्थान पर अरनव आर्य रहे| कार्यक्रम की शुरुआत स्नेहा और उसकी टीम के डांस परफॉर्मेंस से हुई |
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार सिंह, संत जेवियर स्कूल की शिक्षिका मिस शीला मुर्मू , उमा अमृता फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत शेखर और समाजसेवी किटी सिन्हा जी उपस्थित रहीं | विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहन देव ने सभी बच्चों को एक वृक्ष देकर पुरस्कृत किया | साहिबगंज स्टोरी के एडमिन विवेक कुमार एवं सौरभ गुप्ता ने सभी बच्चों के साथ – साथ उनके माता-पिता को धर्म जागरण के रूप में इस कार्यक्रम की अगवाई की एवं अतिथियों के द्वारा सारे बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया | प्रशांत शेखर जी ने सभी अभिभावकों को भेंट के रूप में भागवत गीता (मूल रूप) में दिया | इस कार्यक्रम के संचालन में दीक्षा और मनीषा का अहम् योगदान रहा । कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में बलराम यादव,नीमय चौधरी, अमन, पंकज, अंकित, कृति, अनुज,आदित्य शुभम, लकी मुख्य रूप से उपस्थित थे|