कृषि प्रदर्शनी को सजाने संवारने का कार्य अंतिम चरण में*
रिपोर्ट- के पी चौहान
संपादन ~ चुन्नु सिंह
बांका ।
मंदार महोत्सव सह बौंसी मेले में आकर्षण का केंद्र मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी को सजाने संवारने का काम बेहतर तरीके से किया जा रहा है। मेला परिसर में पप्पू मंडल माली के द्वारा विशेष तरह की क्यारियों में फूल और सब्जियों के पौधे लगाए गए हैं। साथ ही मल्चिंग विधि से सब्जी के पौधे के उपचार व अन्य तरीकों से प्रदर्शनी लगाने का कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि मल्चिंग विधि के जरिए किसानों को बेहतर तरीके से खेती करने के तरीके बताए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा पेंटिंग के जरिए वहां पर जल संरक्षण के उपाय कैसे करें इसकी प्रदर्शनी लगाई जा रही है। कृषि पदाधिकारी के द्वारा मत्स्य पालन के द्वारा वहां पर लगाए गए पक्के तालाब की मरम्मत के अलावा, कृषि प्रदर्शनी कृषि उत्पादों को प्रदर्शित करने की जगह को भी बेहतर तरीके से तैयार किया जा रहा है। कृषि प्रदर्शनी में बांस की बैरिकेडिंग भी की जा रही है। खराब पड़े चापाकल को भी दुरुस्त किया जा रहा है। विदित हो कि आगामी 14 जनवरी से मंदार महोत्सव का आयोजन होगा।