पटना
रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह
पटना
बिहार के कटिहार जिले के वांछित मोहन ठाकुर गिरोह के चार सदस्य गुजरात के सूरत के कडोदरा थाना क्षेत्र से हुवे गिरफ्तार । इनमे पीरपैंती थाना क्षेत्र के बाखरपुर निवासी सुमन कुंवर पर पीरपैंती थाना क्षेत्र में 11 मुकदमा , कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र में 7 मुकदमा और कटिहार के ही मनिहारी थाना क्षेत्र में एक मुकदमा दर्ज था । गिरफ्तार चारों आरोपी सुमन कुंवर, धीरज सिंह , अमन तिवारी और अभिषेक कुमार उर्फ टाइगर सभी भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के बाखरपुर गांव के रहने वाले हैं । ज्ञात रहे कि पिछले दिनों कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के अंतर्गत बकीया सुखाय दियारा में मोहन ठाकुर और सुनील यादव ~ पिक्कू यादव गिरोह के आपसी वर्चस्व को लेकर हुई मुठभेड़ में सात लोगों की मौत हो गई थी । मारे गए सातों लोग सुनील यादव ~ पिक्कू यादव गिरोह से संबंधित थे । सभी यादव बिरादरी से आते थे । इस घटना को जातिगत रंग देने की भी भरपूर कोशिश की गई । इसमें कुछ मीडिया की भी अहम भूमिका रही । जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और गायक संतोष रेनू यादव ने भी इस मामले को जातिगत तुल देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । परंतु बरारी के पूर्व राजद विधायक नीरज यादव ने इस घटना को जातिगत लड़ाई को सिरे से नकारते हुए साफ साफ लब्जो में अपराधिक गुंटो की वर्चस्व की लड़ाई बताया था , जिसके बाद कई मीडिया के सुर बदल गए । गुजरात में पकड़े गए मोहन ठाकुर गिरोह के सदस्यों को वापस बिहार लाने के लिए कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है । गिरफ्तारी बिहार पुलिस के एक स्पेशल टीम के द्वारा की गई है ।