भव्य तरीके से मनाई गई आचार्य कुणाल किशोर की शादी की 49वीं सालगिरह

पटना। सोमवार 30 मई को बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल जी की शादी की 49वीं शालगिरह थी । इस अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल जी के प्रियजनों द्वारा भव्य तरीके से शादी49वींकी सालगिरह मनाने की तैयारी की गई थी । कार्यक्रम पटना में हुई । इस अवसर पर पटना हनुमान मंदिर और मंदिर प्रबंधन से जुड़े और तमाम उनके प्रियजन और प्रेमी सालगिरह के कार्यक्रम में शामिल हुवे । इस अवसर पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी , श्री जयंत राज , जमा खान और राष्ट्रीय आवास बोर्ड के अध्यक्ष सहित बिहार झारखंड के हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन और भागलपुर बांका से एमएलसी विजय कुमार सिंह शामिल हुवे और आचार्य किशोर कुणाल जी को बधाई और शुभकामनाएं दी । नेतागणों ने आचार्य को पटना हनुमान मंदिर और मंदिर के द्वारा संचालित तमाम अस्पतालों के द्वारा आम गरीब गुरबो के सेवा भाव के लिए भी बहुत बहुत आभार प्रकट किया।