
चुन्नू सिंह
साहिबगंज (झारखंड)। NEP UG सत्र 2023-2027 में नामांकन लिए सभी छात्र छात्राओं को ABC बनवाना और इसका एक छाया प्रति महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य है। मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि NEP के सत्र 2022~2026 के भी छात्र छात्राओं को एबीसी में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
वैसे छात्र छात्राएं जो एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं उनका पंजीयन या फिर रिजल्ट प्रभावित हो सकता है। कॉलेज प्रशासन ने समय रहते छात्र छात्राओं को ABC में रजिस्ट्रेशन करा लेने की सलाह दी है और कहा है कि ऐसा न करने वाले भविष्य में किसी भी संभावित कठिनाई या परेशानी के लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे ।