उचित सुविधा मुहैय्या कराने में मुंगेर नगर निगम है फेल : तुषार
![](https://khullamkhullakhabar.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230903-WA0096-746x470.jpg)
लालमोहन महाराज, मुंगेर
विगत वर्ष संपन्न हुए नगर निगम के चुनाव में डिप्टी मेयर सीट से किस्मत आजमाने वाले और उपविजेता रहे वाले लालदरवाजा मोहल्ला वार्ड नंबर 02 (दो) के निवासी तुषार यादव ने कहा है कि मुंगेर नगर निगम में घर घर से नियमित कचड़ा का उठाव नहीं होता है, इसपर मेरी आपत्ति है। अक्सर देखा जाता है कि रविवार के अलावे भी जो भी एजेंसी के जिम्मे रोज कचड़े को उठाने की जिम्मेदारी है, नहीं आते हैं और ये किसी भी जागरूक व जिम्मेवार शहरवासी के लिए असहज स्थिति है। शहरवासी सड़क, गली या नाले पर भी घर के कचड़े को नहीं फेंक सकते हैं।
नगर निगम प्रशासन ऐसे कई जरूरी सुविधाओं पर लापरवाह बना हुआ है।
निगम क्षेत्र के हर घर से नियमित कचड़े का उठाव सोमवार से शनिवार ही नहीं बल्कि रविवार को भी होना चाहिए, लेकिन सुनिश्चित दिनों में भी ये सुविधा मुहैय्या कराने में मुंगेर नगर निगम फेल है।
शहर के लोगों का और थोड़ा ज्यादा सहयोग और समर्थन मिल जाता तो मै रविवार को भी ये सुविधाएं जरूर उपलब्ध करवाता।