अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के घर में FBI ने ली तलाशी, नहीं मिला कोई गोपनीय दस्तावेज
अमेरिकी लॉ इनफोर्समेंट (FBI) ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलावेयर में बीच हाउस की तलाशी ली। इस दौरान FBI को किसी भी प्रकार की कोई गोपनीय दस्तावेज नहीं मिला। राष्ट्रपति बाइडन के निजी वकील बॉब बाउर ने कहा कि इस मामले में एफबीआई हस्तलिखित नोट अपने साथ ले गई है। सीएनएन ने राष्ट्रपति के निजी वकील के हवाले से यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति के वकीलों के समन्वय और सहयोग से आयोजित राष्ट्रपति के बीच हाउस में FBI द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान समाप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि सुबह 8:30 बजे से दोपहर तक छापेमारी की गई।हस्तलिखित नोट्स ले गए अपने साथ विलमिंगटन में राष्ट्रपति बाइडन के घर में पिछले महीने की खोज के बारे में बाउर ने कहा कि एजेंटों ने कुछ सामग्रियों और हस्तलिखित नोट्स को और समीक्षा के लिए अपने साथ ले गए हैं जो कि उपराष्ट्रपति के रूप में उनके समय से संबंधित प्रतीत होते हैं। मालूम हो कि बाउर ने सुबह पुष्टि की कि जांचकर्ता घर की तलाशी ले रहे हैं। बाउर ने कहा कि खोज की योजना बनाई गई थी और उसे बिडेन का पूर्ण समर्थन और सहयोग था।इससे पहले भी हुई थी बाइडन के घर की तलाशी
राष्ट्रपति बाइडन के निजी वकील बॉब बाउर ने इससे पहले बताया था कि अमेरिकी न्याय विभाग ने राष्ट्रपति के डेलावेयर के विलमिंगटन स्थित घर से छह और गोपनीय दस्तावेज बरामद किए हैं। उनमें से कुछ डॉक्युमेंट्स में अमेरिकी सीनेट में बाइडेन के कार्यकाल का जिक्र है। जहां उन्होंने 1973 से 2009 तक डेलावेयर का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा, अन्य दस्तावेज 2009 से 2017 तक पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन में उपराष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल से जुड़े हैं।