राजमहल में योग दिवस के पूर्व रंगोली , निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
राजमहल , साहिबगंज
(झारखंड)
गुरुवार को मॉडल कॉलेज राजमहल में केंद्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के दुमका (झारखंड) इकाई द्वारा योग दिवस के पूर्व संध्या पर योग जागरूकता के लिए आयोजित रंगोली , निबंध लेखन और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, सीवीसी , सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय दुमका के खुर्शीद आलम , आनंद कुमार , मोहन कुमार सुमित कुमार ,प्रकाश , बबलू, श्याम लाल और लकी ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई ।
आज शुक्रवार को मॉडल कॉलेज राजमहल में योग दिवस के अवसर पर सुबह 8.00 बजे योग एवम् 8.30 बजे पदयात्रा किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल और मुख्य अतिथि राजमहल मॉडल कॉलेज,राजमहल के प्राचार्य डॉ रंजित कुमार सिंह होंगे ।