चुन्नु सिंह
साहिबगंज (झारखंड)
साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल में मिशन गंगा के तहत शनिवार 15 जून से “परिवर्तन” संस्था द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम राजमहल सिंधी दलान तट पर किए जायेंगे । कार्यक्रम के प्रथम दिन 15 जून को श्रमदान कर स्वक्षता के लिए सफाई अभियान चलाई जाएगी । उसी दिन पृथ्वी और प्रकृति के साथ राजमहल पहाड़ और पर्यावरण संरक्षण के लिए 101 पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जिससे की जल , मिट्टी , जीव जंतु ,जानवर और जैव विविधता जलवायु परिवर्तन में हो रहे बदलाव पर अपनी सकारात्मक प्रभाव डालेगी । पौधा रोपण कार्यक्रम में गंगा तट पर कल्प वृक्ष और राजमहल मॉडल कॉलेज में फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 16 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसके तहत स्वागत नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक का कार्यक्रम होगा । इसी दिन राजमहल में पहली बार बनारस के 25 प्रसिद्ध प्रशिक्षित पुरोहित गंगा महाआरती करेंगे जो देखते हीं बनेगा । आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम के तीसरे दिन 17 जून को गंगा दशहरा महोत्सव पर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाएगा की गंगा घाट पर केवल स्नान करें ..गंदगी न फैलाएं । गंगा स्नान कर “राजमहल क्लीन” और “राजमहल ग्रीन” का नारा बुलंद करते हुए कार्यक्रम का समापन होगा ।
कार्यक्रम के आयोजक “परिवर्तन संस्था” और राजमहल मॉडल कॉलेज, राजमहल के प्राचार्य डॉ रंजित कुमार सिंह ने राजमहल और आस पास के लोगों से अपील की है की लोग समय से 10 मिनट पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और इस पवित्र कार्यक्रम को सफल बनाएं।