कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ~ 2 अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने दो ओवरलोडेड ट्रैक्टर को पकड़ा
पीरपैंती थाने के किया हवाले , मचा हड़कंप
पीरपैंती (भगलपुर)
कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ~2 अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने आज रविवार अहले सुबह पीरपैंती थाना अंतर्गत पकड़िया गांव के पास दो ओवरलोडेड ट्रैक्टर को पकड़ा और अग्रेतर कार्यवाही के लिए पीरपैंती थाने के हवाले कर दिया । छापामारी के वक्त पीरपैंती अंचल पुलिस निरीक्षक और पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार भी साथ थे । ट्रैक्टर पर पत्थर लदा हुवा था । पुलिस को देखते ही ड्राइवर भाग खड़े हुए । समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर मालिक मॉल का कोई कागजात पुलिस के समक्ष पस्तुत करने नही पहुंचा था । ज्ञात रहे की कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की क्षेत्र काफी विस्तृत होने के कारण हाल फिलहाल राज्य सरकार के निर्देश पर कहलगांव अनुमंडल में एक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है जो पीरपैंती में प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कार्यालय में बैठते हैं। राज्य सरकार और बिहार पुलिस मुख्यालय क्राइम कंट्रोल करने के उद्देश्य से बिहार के बड़े अनुमंडलों को दो भागों में विभक्त कर एक नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की है । कहलगांव में नव सृजित पद को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,कहलगांव ~2 अथवा एसडीपीओ कहलगांव ~2 के नाम से जाना जाता है ।