भागलपुर-बांका से एम.एल.सी. विजय कुमार सिंह के पिता जी श्री मोहन सिंह का निधन

पटना। राष्ट्रीय आवास बोर्ड सह बिहार – झारखंड हाउसिंग को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष सह भागलपुर – बांका से एम.एल.सी. विजय कुमार सिंह के पिता जी श्री मोहन सिंह क पटना में आज गुरुवार को दिन के 9.30 बजे निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 85 वर्ष की थी ।श्री मोहन सिंह जी मुंगेर जिला के ग्राम – लसकरा के रहने वाले थे । दिवंगत श्री मोहन सिंह जी अपने पीछे एक मात्र पुत्र एमएलसी विजय कुमार सिंह और तीन पुत्री छोड़ गए हैं ।
एमएलसी विजय कुमार सिंह के पिता श्री मोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एमएलसी विजय कुमार सिंह को फोन कर शोक व्यक्त किया और परिवार की हाल चाल ली। इसके अलावा भवन मंत्री अशोक चौधरी , लघु सिंचाई मंत्री जयंत राज , एमएलसी संजय सिंह “गांधी” , विनय कुमार शाही के अलावा कई अन्य नेता गण विजय कुमार सिंह के आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया और श्री मोहन सिंह के शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
श्री मोहन सिंह जी की दाह संस्कार कल 22.12.2023 शुक्रवार को भागलपुर जिला के सुल्तानगंज गंगा घाट पर की जाएगी ।