गंगा के गहरे पानी में कूदकर नहाते हुए बच्चो और लोगो को पीरपैंती पुलिस ने समझाया
रिपोर्ट~ अहद मदनी
संपादन ~ चुन्नू सिंह
पीरपैंती, भागलपुर
पीरपैंती थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में बढ़ रही पानी और बाढ़ जैसी पैदा हो रही हालात से लोगो को विभिन्न प्रकार से नुकसान होता रहा है । फसल , माल ~ मवेशी के साथ अक्सर लोगों के डूब कर मरने की खबर आती रहती है । विशेष कर बच्चे इस बाढ़ के पानी में लापरवाही के कारण अपनी जान गवां बैठते हैं । इससे किसी का घर सुना हो जाता है , किसी मां की कोंख सुनी हो जाती है । पीरपैंती थाना अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद और दारोगा कन्हैया कुमार दियारा क्षेत्र में बाढ़ की पानी में होने वाले संभावित बड़ी दुर्घटना पर रोक के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास शुरू किया है । थाना अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद ने दियारा भ्रमण के दौरान बच्चों और कुछ अन्य लोगो को दियारा के बड़े गड्ढों एवम् ढाब~नदी में पुल पर से कूद कर स्नान करते देखा । थाना अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद और दरोगा कन्हैया कुमार ने पहले तो बच्चों को पुल पर से भगाया । फिर पास बुलाकर बच्चों के साथ-साथ उनके गांव के लोगो को भी समझाया की बाढ़ के पानी में नहाने से किसी भी दिन बड़ी घटना घट सकती है। आप लोग समझदार लोग है बाढ़ के पानी से बचिए। पुलिस अधिकारियों ने बच्चो को बाढ़ के पानी में नहाने से रोक लगाने के लिए बच्चों के अभिभावकों से गुजारिश की । पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाया और कहा की मोबाइल के इस सोशल मीडिया के युग में आप सभी लोग रोज देखते होंगे और अक्सर आए दिन ख़बर आती रहती हैं की बच्चे बाढ़ के पानी में डूब कर मर गए । इसलिए सभी सतर्क रहें और सावधान रहें।