विश्व विकलांग दिवस पर हास्य व्यंग्य नाटक अंधा मानव का मंचन
पटना। बिहार संग्रहालय के सौजन्य से डिसएबल स्पोर्ट्स एण्ड वेलफेयर एकेडमी द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर बिहार संग्रहालय में दीपक श्रीवास्तव लिखित तथा कुमार मानव एवं सुमन कुमार निर्देशित हास्य व्यंग्य नाटक अंधा मानव का मंचन किया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा की सुमन कुमार ने विकलांगता को मात देकर कई हैरतंगेज कारनामे कर बिहार ही नहीं पूरे भारत में प्रसिद्धि पाई है। विकलांग होते भी उसकी जीवटता मेरे हृदय को स्पर्श करती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया के क्षेत्रीय निदेशक सतीश कुमार तथा बिहार आर्ट थियेटर के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।
नाटक में भाग लेने वाले कलाकार थे अर्चना कुमारी, कुमार मानव, भुनेश्वर कुमार, मंतोष कुमार, मयंक कुमार, हेमा कुमारी, सरबिन्द कुमार, कुमार शुभम, विजय कुमार चौधरी, पृथ्वीराज पासवान, राजकिशोर पासवान, पृथ्वीराज पासवान, कृष्णा तुफानी, आदित्य राज, निरंजन सिंह, रोहित कु0 सिंह, धीरज कुमार तथा रामचन्द्र राम।
प्रकाश परिकल्पना हिमांशु कुमार और उपेन्द्र कुमार ने किया। घ्वनि संयोजन मानसी कुमारी, निष्ठा नंदनी का था। मंच परिकल्पना बलराम कुमार, रूप सज्जा माया कुमारी, वस्त्र विन्यास, सुनीता कुमारी ने किया।