गुरु नानक जयंती को लेकर सिख समुदाय ने गुरुद्वारा की परिक्रमा कर किया लंगर का आयोजन
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा केशोपुर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा गुरु नानक जयंती

लालमोहन महाराज मुंगेर
जमालपुर स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा द्वारा गुरुद्वारा केशोपुर जमालपुर में जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गुरुद्वारा में दस दिनों से लगातार चल रहे शब्द कीर्तन एवं नितनेम की समाप्ति हुई।जिसमें अमृतसर से आए रागी जत्था भाई सरदार सुखविंदर सिंह के द्वारा प्रस्तुत किए गए शब्द कीर्तन पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया । महिला शक्ति के द्वारा पूरे गुरुद्वारा की परिक्रमा कर पूरे जोर-शोर से शब्द कीर्तन की गई एवं निशान साहिब की सेवा की गई।जिसमें विधिवत नए निशान साहब एवं चोला साहिब की सेवा सम्मिलित थी।सचिव बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने बताया कि इस साल पूरे शहर में नगर- कीर्तन (जुलूस) नहीं निकालने की वजह से महिलाओं ने पूरे गुरुद्वारा की परिक्रमा करते हुए उसे ही संपूर्ण नगर कीर्तन का स्वरूप प्रदान किया।निशान साहब के बारे में बताते हुए कहा कि यह सिखों की शान का प्रतीक है ।इसे इतना ऊंचा फहराया जाता है कि यह प्रतीकात्मक निशान दूर-दूर से लोगों को दिखाई दे और उसको देख कर कोई भी व्यक्ति उस स्थान पर आ सकता है। जहां उसके रहने की एवं भोजन की ( लंगर )की मुफ्त सेवा की जाएगी एवं अगर वह असुरक्षित है तो उसकी पूरी सुरक्षा बिना किसी भेदभाव के पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। आगे बताते हुए कि 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती का मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा परिसर में मनाया जाएगा।जिसमें शहर के तमाम लोग उपस्थित होंगे। इस अवसर पर भाई अयोध्या सिंह ,अध्यक्ष परमजीत सिंह, सचिव बलविंदर सिंह आहलूवालिया, कोषाध्यक्ष कमलजीत सिंह, करनैल सिंह, चंदन सिंह ,तरनजीत सिंह, अमित कुमार,अमरजीत सिंह ,जसविंदर सिंह ,कुलदीप सिंह गांधी, अमनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनमीत कौर,निर्मल कौर, कमलजीत कौर,अमरजीत कौर,और साधना चुग , हरजीत कौर, कुलजीत कौर ,सुरेंद्र कौर, मनमीत कौर, जसवाल कोर, निक्की कौर ,सिमरनजीत कौर, बलजीत कौर, रणजीत कौर सहित अन्य थे।