बिहार

मुंगेर के भैया देवराज ने विज्ञान के क्षेत्र में पंजाब में लहराया परचम

लालमोहन महाराज, मुंगेर

शिशु शिक्षा प्रबन्ध समिति एवं भारती शिक्षा समिति , पटना के द्वारा प्रांतीय गणित विज्ञान मेला 2023 का आयोजन 22 व 24 सितम्बर 2023 को किया गया ,जो सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस मेला में मुंगेर के छठी क्लास के छात्र मुंगेर के बड़ी बाजार निवासी राम प्रताप साहू के पौत्र और पूजा देवी और राकेश गुप्ता के पुत्र भैया देवराज ने छठी से आठवीं तक के ग्रुप में प्रथम स्थान हासिल किया।
देवराज ने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर 30 , 31 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र द्वारा मुजफ्फरपुर में प्रथम आकर पुनः अपने शिक्षक , अभिभावकों सहित मुंगेर का मान बढ़ाया। इतना ही नही इस प्रतियोगिता में सफल छात्रों का आखिल भारतीय विज्ञान मेला 2023 – 24 का आयोजन 4 से 7 नवंबर तक माधव विद्या निकेतन सी सै स्कूल अमृतसर पंजाब में हुआ और वहां भी भैया देवराज ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल कर मुंगेर का परचम लहराया।। नवीन तकनीक के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण और उसके उपयोग पर भैया देवराज ने विस्तृत जानकारी देकर राष्ट्र को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद बुद्धिजीवियों ने भैया देवराज के प्रतिभा का सम्मान किया और यशस्वी होने का आशीर्वाद दिया। नालंदा विभाग के विभाग निरीक्षक राकेश नारायण अंबष्ट ने भैया देवराज को हार्दिक बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

भैया देवराज की प्रतिभा से प्रभावित होकर मयन सहयोग फाउंडेशन मुंगेर की कार्यकरिणी ने बाल दिवस के अवसर पर पुरुस्कृत करने का निर्णय लिया। संस्था की अध्यक्ष भाव्या भारती और सचिव प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव ने निर्णय लेकर सम्मान समारोह का आयोजन कर देवराज को पांच हजार एक रुपये का चेक और टी शर्ट प्रदान कर सादे समारोह में प्रोत्साहित किया। इस अवसर मयन सहयोग फाउंडेशन मुंगेर के अध्यक्ष भाव्या भारती और सचिव तारकेश्वर प्रसाद यादव , दादा दादी राम प्रताप साह और सुशील देवी , माता पूजा देवी और पिता राकेश कुमार गुप्ता , बड़े पापा राजेश कुमार और बडीः मम्मी प्रीति देवी फूफा फुआ संग्रामपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज साह और ज्योति कुमारी , शिक्षक आचार्य संजीब कुमार ,छोटी बहन कीर्ति राज ने देवराज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुंगेर का नाम ऊंचा करने पर बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button