मुंगेर में तालाब में डूबने से मृत हुए चार बच्चों के परिजनों को मिले चार चार लाख के चेक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मगेर में 13 अक्टूबर को लाल दरवाजा स्थित एक तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मृत हुए चार बच्चों के परिजनों को मंगलवार को जिलापदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा चार चार लाख रुपए की अनुग्रह अनुदान की राशि की स्वीकृत की गई है ,जो खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।इस मौके पर जिला आपदा पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी सदर प्रीति कुमारी सहित अन्य थे।
जिलापदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 13 अक्टूबर को लाल दरवाजा निवासी अजीत कुमार के 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार ,अमरजीत राय के11 वर्षीय पुत्र अरनव कुमार ,नीरज कुमार के 13 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार ,अरुण कुमार यादव के 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मृत्यु लाल दरवाजा के पास एक तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गई थी, जो एक अत्यंत ही दुखद एवं हृदय विदारक घटना थी। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इसी के तहत आज उक्त मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में चार चार लाख रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई है।