लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के कृष्णा सेतु पर हथियारों की एक बड़ी खेप की डिलीवरी करने जा रहे अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुंगेर एसपी जे जे रेड्डी को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा सेतु पर हथियारों की एक बड़ी खेप की डिलीवरी करने वाला अपराधी संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना मिलते ही मुफस्सिन थानाध्यक्ष दलजीत झा के नेतृत्व में पुलिस बलों ने कृष्णा सेतु पर छापेमारी कर एक संदिग्ध युवक को एक पिस्तौल 13जिंदा कारतूस, मोबाइल व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद गिरफ्तार युवक के निशान देही पर बाकरपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी की गई। जिसमें 5 देशी पिस्तौल ,एक देसी कट्टा ,13कारतूस, एक देसी कार्बाइन, दो बैैरल,अर्ध निर्मित 11मैगजीन, 5 मैगजीन, एक ड्रिल मशीन, एक ग्रा इटर मशीन, 62 हजार रुपए नगद व एक मोबाइल सहित अन्य छोटे-छोटे सामान को बरामद किया गया । इस कांड में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर निवासी मो शमशेर के पुत्र मो सिमरन उर्फ राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कांड में शामिल दो अन्य लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिक दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।