पटना। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में निशांत रिजेंसी में की गई जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ 17 सितंबर से 23 सितंबर तक बिहार के सभी जिलों में वृक्षारोपण सप्ताह का आयोजन करेगी।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सात दिवसीय वृक्षारोपण सप्ताह का आयोजन करेगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर पुनः भारत अपनी पुरानी पहचान प्राप्त कर रहा है और विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रसर है। इस हेतु भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के सभी जिलों में वृक्षारोपण करेगी साथ ही साथ प्रधानमंत्री के यशस्वी आयु की कामना करेगी। साथ ही साथ राजू ने कहा की समाज में सभी लोगों को वृक्षारोपण करना चाहिए क्युकी आज के परिवेश में वायु प्रदूषण एवं वातावरण में घट रहे ऑक्सीजन की मात्रा को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण हो एक मात्र विकल्प है। राजू ने जानकारी दी की इस वृक्षारोपण सप्ताह कार्यक्रम का संयोजक भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुकेश पासवान जी को एवं सह संयोजक विकास सिंह को बनाया गया है।
आज के बैठक मे मुख्यरूप से राजीव रंजन यादव, सुमित झा,अजय कुमार मुन्ना, मोहित श्रीवास्तव, रिमझिम एवं कंचन मौजूद थे।