बिहारराजनीति

मछुआरा समाज ने विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष बनने पर हरि सहनी का किया अभिनंदन

यह सम्मान मेरा नहीं बिहार के सभी मछुआरों का है : हरि सहनी

पटना। बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी का मछुआरा समाज ने अभिनंदन किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा द्वारा हरि सहनी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए समाज के लोगों ने कहा कि आजादी के बाद से बिहार में मछुआरों को पहली बार बड़ा सम्मान मिला है।

इधर, अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए हरि सहनी ने कहा कि भाजपा द्वारा दिया गया यह सम्मान केवल एकमात्र मेरा नहीं बल्कि बिहार के सभी मछुआरों का है। उन्होंने कहा कि अब तक पार्टी द्वारा जो भी दायित्व दिया गया है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन किया हूं और आगे भी करूंगा।
श्री सहनी ने भाजपा ने इससे पहले भी भगवान लाल सहनी को राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का अध्यक्ष बनाकर निषाद समाज को सम्मानित कर चुका है।
सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में तंज कसते हुए हरि सहनी ने कहा कि देवघर कांवड़ लेकर बहुत लोग जाते हैं, लेकिन सच्चे हृदय से गए शिवभक्तों की मनोकामना जरूर पूर्ण होती है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में शुरू से ही जाति और पार्टी के नाम पर राजनीति होते रही है। लेकिन इसका फायदा नेताओं को तो मिल जाता है , लेकिन उसका लाभ न प्रांत को मिलता है और न समाज को मिलता है। उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मछुआरा समाज त्रेता हो या द्वापर हो या आज कलयुग हो, मल्लाह धर्म के साथ, न्याय के साथ और राष्ट्र के साथ रहा है। आज जब राष्ट्र की बात आती है तो सभी के हृदय में एकमात्र चेहरा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नजर आता है। उन्होंने कहा कि आज हरि सहनी मल्लाहों के नाम पर आया है तो काम भी मल्लाहों के लिए करूंगा न की अपने लिए।
समारोह की अध्यक्षता भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललन सहनी ने किया l
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राज भूषण निषाद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री ललन मंडल,भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, कैप्टन कमलेश सहनी, नीलम सहनी,अशोक सहनी,अंजनी निषाद, प्रदीप निषाद राजकुमार सहनी,अजय निषाद, प्रेम निषाद मोहन निषाद अनिल सहनी, नागेंद्र सहनी लालबाबू साहनी संजय चौधरी सुनील चौधरी नवीन सहनी सुरेंद्र सहनी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button