पटना । बिहार ट्रेडिशनल लाठी एसोसिएशन की बैठक में सर्व सहमति से राजीव रंजन यादव को बिहार ट्रेडिशनल लाठी एसोसिएशन का (2023 -24) हेतु अध्यक्ष बनाया गया। जिसकी जानकारी बिहार लाठी एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार जी ने दी।
बिहार लाठी एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए जाने के उपरांत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बधाई दी और साथ ही साथ विश्वाश जताया कि राजीव रंजन यादव के नेतृत्व में बिहार लाठी एसोसिएशन नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
उक्त अवसर पर बिहार लाठी एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष राजीव रंजन यादव ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा बिहार लाठी एसोसिएशन को सभी जिलों में फैलाना एवं अधिक से अधिक खिलाड़ियों को एसोसिएशन से जोड़ना जिससे खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान हो साथ ही साथ एसोसिएशन प्रतिभावान खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हे सही संसाधन उपलब्ध कराएगी जिससे वो बिहार का नाम देश दुनिया में रौशन कर सके। उक्त अवसर पर विकास सिंह जी को उपाध्यक्ष, एवं कंचन कुमारी तथा रिमझिम को सदस्य मनोनीत किया गया।