मुंगेर डीएम नवीन कुमार की उपस्थिति में महादलित टोले में रवि मांझी ने किया झंडोत्तोलन

लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने किला परिसर महादलित टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय फोर्ट एरिया में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर महादलित रवि मांझी ने झंडोत्तोलन किया। वहां उपस्थित महादलित बच्चों के बीच स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह देखा गया। बच्चों के उत्साह को देख जिलाधिकारी भी बहुत प्रसन्न हुए और उनकी पढ़ने के प्रति रूची व उत्साह देख उन्होंने सभी उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी जैसे ही 11ः30 बजे किला परिसर स्थित महादलित टोला पहंुचे वहां उपस्थित बच्चों ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया। झंडोत्तोलन के बाद बच्चों के बीच उन्होंने चाॅकलेट व बिस्किट का वितरण किया गया। वहीं बच्चों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम भी किए गए। बच्चों के द्वारा किए गए कार्यक्रम से जिलाधिकारी काफी प्रसन्न हुए तथा उनके उत्साह को देख उन्होंने सभी बच्चों से बातें भी की। उन्हांेने बच्चों को बड़े होकर क्या करना है पूछा तो बच्चों के जवाब से जिलाधिकारी न सिर्फ प्रसन्न हुए बल्कि उनकी उत्साह देख उन्हें मन लगा कर पढ़ने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। बच्चों ने बताया कि कोई वैज्ञानिक बनना चाहता है तो कोई कलक्टर, एसपी तो कोई बड़ा अधिकारी बनना चाहता है। बच्चों की बातें सुन जिलाधिकारी ने उनका काफी उत्साहवर्द्धन किया। साथ ही पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हुए अपने माता-पिता को झगड़ा नहीं करने और अगर झगड़ा करें तो उन्हंे समझाने की बात कही। बच्चे जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न दिखे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षिका, टोला सेवक सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर डीएम नवीन कुमार, एसपी जे जे रेड्डी सहित अन्य जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रोफ़ेसर राजीव नयन भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम में उपस्थित थे। प्रोफ़ेसर राजीव नयन ने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।