होम
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भागलपुर जिला परिवहन कार्यालय का किया निरीक्षण
रिपोर्ट ~ अहद मदनी
संपादन ~ चुन्नू सिंह
भागलपुर (बिहार)
भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने लाइसेंस बनने में हो रही लेट को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों से जानकारी ली । जिलाधिकारी सेन ने लाइसेंस बनने में हो रही देरी और वाहन ट्रांसफर मामले में काफी लेट की समस्या को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है और उसे सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट कार्ड में कमी हो जाने के कारण लाइसेंस मिलने में लेट हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि एक हजार कार्ड पटना से आए हैं और जो भी पेंडिंग पड़े हुए लाइसेंस हैं उसे अविलंब निकालने का निर्देश दिया गया है। जिससे आम लोगों को परेशानी नहीं हो।

