क्राइमबिहार

मुंगेर एसपी ने प्रेम नारायण सिंह हत्याकांड का किया खुलासा

हत्या में प्रयुक्त हथियार, बाइक, नकद राशि सहित अन्य सामान को पुलिस ने किया बरामद

लालमोहन महाराज

मुंगेर। मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि 6 अगस्त को सुबह कार्यालय जाने के क्रम में आईटीसी कर्मी नंदकिशोर सिंह के पुत्र प्रेम नारायण सिंह को बाइक सवार अपराध कर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।इस संबंध में मृतक की पत्नी शिवानी कुमार के बयान पर कोतवाली थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था।कांड का त्वरित उद्वेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया । राजेश कुमार के निर्देशानुसार छापेमारी दल के सदस्य पूरब सराय ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ,जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, कासिम बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारी मजहर मकबूल , जिला आसूचना इकाई की टीम एवं थाना व ओपी के सशस्त्र बलों के द्वारा संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया। कांड के तकनीकी अनुसंधान के दौरान संदिग्ध आईटीसी कर्मी नंदलालपुर निवासी गोपाल शुक्ला के पुत्र गौरव कुमार से पूछताछ की गई ।पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा मृतक की पत्नी शिवानी कुमारी से प्रेम संबंध होने की बात बताई गई एवं मृतक की पत्नी के साथ मिलकर अपने गांव एवं बेगूसराय व समस्तीपुर के अपराध कर्मियों के सहयोग से हत्या करने की बात को स्वीकार किया गया। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए साढे सात लाख रुपए नगद अपराध कर्मियों को दिया जाना था। जिसमें सात लाख ही दिया गया। स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयोग किए गए दो देसी कट्टा, चार पीस जिंदा कारतूस ,कारतूस का 2खोखा ,8 मोबाइल ,एक बाइक व.11 हजार नगद राशि आदि सामान गौरव कुमार के मंगल बाजार स्थित किराए के मकान से बरामद किया गया ।घटना में शामिल अभियुक्त समस्तीपुर जिला के अजनौल निवासी विजय कुमार महतो के पुत्र अभिषेक कुमार ,बेगूसराय जिला के गोविंदपुर निवासी गणेश महतो के पुत्र इंद्रजीत कुमार, समस्तीपुर जिला के दौलतपुर निवासी मो समसुल के पुत्र मो इरशाद उर्फ मिस्टर ,मुंगेर जिला के नंदलालपुर निवासी स्वर्गीय रतन झा के पुत्र दीपक कुमार दीपू ,गोपाल शुक्ला के पुत्र गौरव कुमार ध्रुव कुमार शुक्ला के पुत्र राजीव कुमार व मृतक स्वर्गीय प्रेम नारायण सिंह की पत्नी शिवानी कुमारी को गिरफ्तार किया गया

एवं अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button