भोजपुर डीएम राज कुमार ने एक साथ 1102 शस्त्र अनुज्ञप्तिओं को किया रद्द, मचा हड़कंप

भोजपुर (आरा)। भोजपुर के डीएम राज कुमार ने आज अचानक 1102 शस्त्र अनुज्ञप्तियों ( शस्त्र लाइसेंस ) को रद्द कर दिया है । इसका पत्र जारी होते ही जिले में हड़कंप मच गया है । इस बात की जानकारी डीएम भोजपुर के फेसबुक अकाउंट से होते ही बहुत लोगों ने डीएम भोजपुर (आरा) को धन्यवाद एवम साधुवाद दिया है।
डीएम भोजपुर राज कुमार ने सोशल मीडिया पर “खुल्लम खुल्ला खबर” के चुन्नू सिंह के सवाल पर बताया की जिन लोगों के द्वारा सालों साल से लाइसेंस की नवीनीकरण नही कराई जा रही थी, शस्त्रों का खुलेआम बेवजह प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग की जा रही थी,उसके संबंध में प्राप्त शिकायतें कार्रवाई के लिए लंबित पड़ी थी। नियमानुसार जांच-पड़ताल के पश्चात 1102 शस्त्रों की अनुज्ञप्ति को शुक्रवार 4 अगस्त 2023 को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया है। भविष्य में भी शस्त्रों के दुरुपयोग की शिकायत पर कार्रवाई जारी रहेगी।