बिहारराजनीति

क्रांति दिवस पर जनसमस्याओं को लेकर मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी की हुई बैठक

कुकुरमुत्ता की तरह उग रहे निजी नर्सिंग होम पर रोक लगाए जिला प्रशासन :पप्पू

  • बैठक में मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को पत्र भेजने का लिया प्रस्ताव

लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले में व्याप्त अराजकता, जिले को अकाल क्षेत्र घोषित करने, प्रशासनिक लालफीताशाही, पुलिसिया जुल्म ,सदर अस्पताल की कुव्यवस्था व जिला मुख्यालय के इर्द-गिर्द फैल रहे नर्सिंग होम के व्यवसाय पर रोक लगाने, भूमिहीनों को वासगीत परचा शीघ्र देने एवं दलित बस्तियों तक सड़क निर्माण आदि कई प्रमुख जनसमस्याओं को लेकर मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी की एक बैठक शनिवार को किला क्षेत्र स्थित कार्यानन्द भवन में सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में हुई ।
जिस का संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने की।

बैठक में जहां राष्ट्रपति को पत्र लिख कर मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया ।वहीं संगठन को मजबूत करने की दिशा में भी कई निर्णय लिए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि जब सीएम से लेकर डीएम तक को उसके हिस्से की कमीशन देकर जिस योजना का निष्पादन होगा तो ऐसा योजना जिला में कहर ही बरपाएगा। जिसका उदाहरण है जल नल योजना ।श्री यादव ने आगे कहा कि जिले में खुलेआम कुकुरमुत्ता की तरह उग रहे नर्सिंग होम खुलेआम मानव जीवन का व्यवसाय कर रहा है। जिसमें इमरजेंसी ,नेशनल मुख्य भूमिका में है और जिला प्रशासन मौन है । भ्रष्ट पुलिस अधिकारी भू माफिया, ‌अपराधियों और दलालों को संरक्षण दे खुलेआम वसूली कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी समाजवादी लोग कल भी जनता के सवाल पर भी संघर्ष कर रहे थे और आज भी संघर्ष करने से हमें कोई नहीं रोक सकता है ।

पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर किसानों की समस्या पर बोलते हुए कहा कि कभी आर्थिक रूप से समृद्ध मुंगेर जिला में किसानों की स्थिति भयावह है ।वर्षा के अभाव में धान की महज 3-4 प्रतिशत रोपनी जिले में अकाल का स्पष्ट संकेत है। इसलिए सरकार जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करते हुए किसान को समुचित मुआवजा देने की व्यवस्था करे।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामनाथ राय ,महासचिव मिथिलेश यादव, अशोक भारत ,प्रवक्ता गणेश पोद्दार, मुंगेर नगर अध्यक्ष मो0 आजम ने जहां प्रशासनिक लालफीताशाही एवं पुलिसिया जुल्म के विरुद्ध संघर्ष की बात उठाई ,वहीं सदर प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मंडल ने वासगीत पर्चा के लिए आंदोलन तेज करने की बात कही।

बैठक के अंत में सर्वसम्मति से क्रांति दिवस पर पार्टी के द्वारा जन समस्या सहित मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने का निर्णय लिया गया ।

बैठक में महिला सभा अध्यक्ष रंजना अराफात ,सचिव सुरेंद्र महतो ,मीडिया प्रभारी मनोज कांति ,रामानंद यादव, छडप्पन मंडल ,बरियारपुर अध्यक्ष देवेंद्र यादव ,मनीष यादव ,दिनेश साहू सहित अन्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button