कीर्तनियाँ पंचायत की मुखिया शिव कुमारी देवी ने फहराया तिरंगा झंडा…शहीदों की याद में इंकलाब के नारे से गूंज उठा पंचायत भवन
पीरपैंती (भागलपुर)
रिपोर्ट ~ अहद मदनी
संपादन ~ चुन्नू सिंह
पीरपैंती प्रखण्ड के कीर्तनिया पंचायत की मुखिया शिव कुमारी देवी ने सोमवार को कीर्तनियां पंचायत भवन पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया । इस अवसर पर उप मुखिया प्रतिनिधि हृदेश यादव ,वार्ड अरुण मंडल , बुधन दुबे , चंद्रदीप पोद्दार , माझा मड़ैया , बालिंदर ठाकुर , सुजीत पोद्दार , मनोज पासवान भी उपस्थित थे । मुखिया शिवकुमारी देवी के झंडा फहराने के पश्चात उपस्थित कीर्तनियां पंचायत के पूर्व मुखिया सह जिला मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष झूंपा सिंह ने कहा की 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। तब से हम 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाते आ रहे हैं। दोस्तों, आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। इस मौके पर कीर्तनिया पंचायत के बिट्टू पोद्दार, राजन महतो , पोलो महतो , राजेश महतो , मुन्ना चौबे,खुसीलाल ठाकुर , मुनमुन तिवारी , हिमाचल महतो, राजन महतो सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।








