
पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कानून का राज पूरी तरह से फेल हो चुका है। जिस तरह से मुजफ्फरपुर में गोलीबारी कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे स्पष्ट है कि बिहार में गुंडा राज स्थापित हो चुका है।
पटना में विगत 13 जुलाई को भाजपा के कार्यकर्ताओं व नेताओं पर हुए लाठीचार्ज के दौरान भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई थी। इस बाबत एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार पर उन्हें भरोसा नहीं है। पीएमसीएच प्रशासन विजय सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पोस्टमार्टम के दौरान हुई वीडियोग्राफी उपलब्ध कराए और इन सब को एम्स को रेफर करे। उन्होंने कहा कि वे पहले दिन से इस पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट की सिटिंग जज से कराने की मांग कर रहे हैं।
नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कमजोर मुख्यमंत्री को सब जगह जाना पड़ेगा, राहुल के पास भी, लालू के पास भी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर विफल है।