लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ अपराधी सरेआम अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के भलार चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टोटो ऑटो चालक अवैध वसूली का विरोध करने वाले बड़ी गोविंदपुर निवासी मनु यादव के 19 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव पर अवैध वसूली करने वाले टूट पड़े और बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने करने के बाद अन्यत्र कहीं ले गए। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाने की स्थिति में गंभीर रूप से जख्मी युवक के गांव वाले और उनके परिजन काफी परेशान हैं। धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार अपने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं और लापता गंभीर रूप से जख्मी युवक को खोज रहे हैं।