
पटना। गंडक नदी की बाढ़ के प्रभाव को कम करने के सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग ने छाड़ी और गंडकी माही के रास्ते गंडक और गंगा नदी को जोड़ने की अति महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। योजना के तहत हीरापाकड़ (गोपालगंज) के पास गंडक नदी से शुरू कर हासिलपुर (सारण) के पास गंगा नदी तक कुल 170 किलोमीटर लंबे लिंक चैनल का निर्माण किया जाना है।
आज जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने हीरापाकड़ (गोपालगंज) जाकर इस नदी जोड़ योजना के उद्गम स्थल का निरीक्षण कर क्षेत्रवासियों से फीडबैक लिया और अधिकारीगण को जरूरी निर्देश दिए। इस योजना को मंजूरी मिलने से क्षेत्रवासियों में अपार हर्ष है। इस दौरान विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद तथा अन्य वरीय अधिकारीगण के अलावा गोपालगंज के सांसद आलोक कुमार सुमन, जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही सहित अनेक गणमान्य एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।