धरहरा में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग
अगलगी की घटना में बाड़ी में लगे फलदार वृक्ष व सूखी लकड़ियां जलकर हुई खाक

लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा क्षेत्र के धरहरा गांव में शाा4:00 बजे असामाजिक तत्वों ने एक बाड़ी में आग लगा दी। जिसमें बाड़ी में लगे कई फलदार वृक्ष व बाड़ी में रखी हुई सूखी लकड़ियों जलकर खाक हो गई । बताया जाता है कि विक्रम सिंह के बाड़ी में कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक आग लगा दी और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। पछुआ हवा के झोंके में देखते ही देखते बाडीः धू धू कर जलने लगा । वही तेज आप की लपटों को देख स्थानीय ग्रामीण दयासागर सिंह, झा जी ने पत्रकार लालमोहन महाराज के घर के समीप के चापानल से लगभग सैकड़ों बाल्टी पानी भर कर आग पर छिड़कर कर लगभग आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया ।वही अग्नि पीड़ित गौतम सिंह ,विक्रम सिंह के द्वारा दी गई सूचना पर धरहरा थाना के पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह अपने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । इस घटना को लेकर अग्नि पीड़ित अपने बाड़ी के बगल में स्थित आवास के मालिक पर आरोप लगा रहे थे कि वही लोग आग लगाया है। इस घटना को लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही थी । हलांकि पुलिस पदाधिकारी ने अग्नि पीड़ित को कहा कि आप जिसके ऊपर एफ आई आर दर्ज करेंगे, उस पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी।