75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीरपैंती प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखण्ड प्रमुख रश्मि कुमारी ने झंडोतोलन किया
रिपोर्ट – अहद मदनी, पीरपैंती, भागलपुर
पीरपैंती (भागलपुर)
पीरपैंती ( भागलपुर) पीरपैंती प्रखण्ड मुख्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोर शोर से मनाया जा रहा है। पूरे प्रखण्ड में मुखिया गण, वार्ड गण सहित अन्य विभाग के लोग अमृत महोत्सव मना रहे है। 75वें स्वतंत्रता दिवस और 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर पीरपैंती प्रखण्ड प्रमुख रश्मि कुमारी ने भी पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय में झंडातोल किया । वही मौके पर मौजूद प्रखण्ड विकास पदाधिकरी चंदन कुमार चक्रवर्ती
ने प्रखण्ड में हो रहे विकास कार्यों को बताया। साथ ही लोगों से अपील भी को की लोकतंत्र के विकास के लिए सबको एकजुट होकर काम करना होगा।कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग झंडा तोलन को देखने के लिए पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर पीरपैंती थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी दीप शिखा कुमारी, प्रखण्ड उप प्रमुख अंजू सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष राजद जानिसार असलम जिम्मी, पीरपैंती पूर्व विधायक अमन कुमार, रामविलास पासवान, आरिफ हुसैन, बुलबुल सिंह, पप्पू साह,विन्द साह, मो फारुक सहित प्रखण्ड पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


