लालमोहन महाराज, मुंगेर । मुंगेर के प्रभारी खनन पदाधिकारी मो मंजूर आलम ने जिला अंतर्गत धरहरा के सारोबाग ,अदलपुर ,औड़ा बगीचा, धरहरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप सहित कई अन्य जगहों पर बालू व गिट्टी का अवैध रूप से बिक्री करने वाले का नाम अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया । मुंगेर जिले के धरहरा के विभिन्न जगहों में में धड़ल्ले से चल रहे अवैध बालू, गिट्टी का डिपो पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रभारी खनन पदाधिकारी मो.मंजूर आलम ने खनन निरीक्षक को पत्र निर्गत कर कहा है कि जिले के विभिन्न जगहों में अवैध रूप से बिक्री करने वाले बालू व पत्थर डिपो मालिक का नाम उपलब्ध कराएं । पत्र के माध्यम से कहा गया है कि संबंधित पदाधिकारी अवैध डिपो पर पहुंचकर निरीक्षण कर भंडारण खनिज की मात्रा की जांच करें । खनन पदाधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान अवैध डिपो मालिक से अवैध भंडारित खनिज के विरुद्ध रॉयल्टी का 25 गुना पेनाल्टी के रूप में वसूल किया जाएगा।। खनन पदाधिकारी ने कहा कि पेनाल्टी जमा नहीं करने वाले पर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा।
Related Articles
Check Also
Close