मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकारी गाड़ी की इंश्योरेंस और पॉल्यूशन फेल , नियम के विरुद्ध गाड़ी में लगी है बम्फर
मुख्यमंत्री की सरकारी गाड़ी की इंश्योरेंस और पॉल्यूशन फेल…
गाड़ी की फोटो के साथ विवरण हो रही वायरल...
पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के गंगा घाटों पर नदियों के बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया । मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से अटल पथ होते हुए जेपी सेतु गंगा पथ तक गए. फिर वहां से वापस गंगा पथ तक गये. मुख्यमंत्री गंगा पथ से पीएमसीएच होते हुए वापस लौट आए । वह कहीं भी गाड़ी से नहीं उतरे। मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के पास से गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का भी मुआयना किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री जिस टाटा सफारी गाड़ी BR01CL- 0077 से गंगा घाटों का निरीक्षण किया उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन फेल था। साथ ही सफेद टाटा सफारी में आगे स्टील की बम्फर लगी हुई देखी जा सकती है । भारत सरकार द्वारा चार पहिया वाहनों में बंफर लगाने पर रोक लगा दी गई है , और ऐसा गलती करने पर जुर्माना भरना पड़ता है । इस बात की सोशल मीडिया में और बिहार के ट्रक ऑनर एसोसिएशन के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों के साथ कई अन्य व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल है । लोग एम परिवहन की ऐप पर इस गाड़ी की डिटेल जांच कर उसकी स्क्रीन शॉट डाला है और सवाल कर रहे हैं की आम लोगों से गाड़ी के इंश्योरेंस और पॉल्यूशन फेल रहने पर फाइन वसूलने वाले अधिकारी क्या माननीय मुख्यमंत्री की गाड़ी से भी फाइन वसूल करेंगे । इस पर तरह-तरह की लोगों की कमेंट और चर्चा आ रही है । कई लोगों का कहना है कि कानून छोटे और आम लोगों के लिए है बड़े लोगों के लिए कानून का कोई मतलब नहीं होता है । कई समर्थकों का कहना है कि मुख्यमंत्री जी के अगर संज्ञान में यह बात आई तो वह जरूर फाइन का भुगतान कराएंगे । हालांकि एम परिवहन पर गाड़ी के मालिक का नाम स्पष्ट नहीं दिखता है परंतु दूसरे ऐप पर जांच करने के बाद गाड़ी मालिक का नाम दी आइजी ऑफ पुलिस प्रोविजन ( The IG Of Police Provision) पाया गया है । यानी जिस सफेद टाटा सफारी गाड़ी BR01CL 0077 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा किनारे घूमे वह किसी पुलिस पदाधिकारी के नाम पर रजिस्टर्ड है और वह सरकारी गाड़ी है । अब देखना दिलचस्प होगा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बात की उनके संज्ञान में आने पर क्या कार्यवाही करते हैं ।


