त्रिलोकी नाथ ठाकुर बने पीरपैंती व्यापार मंडल के अध्यक्ष
त्रिलोकी नाथ ठाकुर बने पीरपैंती व्यापार मंडल के अध्यक्ष
पीरपैंती
गुरुवार 04 अगस्त 2022 को पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय में व्यापार मंडल की चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई । शाम 4.30 बजे चुनाव खतम होने के बाद तुरंत मतगणना कर त्रिलोकी नाथ ठाकुर को विजई घोषित कर दिया गया । उन्हें कुल 56 मत मिले । त्रिलोकी ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रवि शंकर पांडे को 12 मतों से हराया । वही व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष और इस बार दूसरी स्थान पर रविशंकर पांडे को 44 मत मिले । प्रखंड राजद अध्यक्ष अध्यक्ष भी व्यापार मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे और उन्हें 28 मतों से संतोष करना पड़ा । 13 मत रद्द किए गए । हालाकि चुनाव के अंत समय तक कोई भी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आशान्वित नहीं था और मतगणना के समाप्त होने के समय तक सस्पेंस बना हुवा था । सदस्य पद पर सामान्य सीट से अनिल कुमार सिंह रंजीत शाह और मोहम्मद इस्लाम निर्वाचित हुए । सामान्य सदस्य पद पर मोहम्मद इस्लाम और मोहम्मद मुख्तार 18~18 मत लाकर बराबरी पर आ खड़े हुए । बाद में एक बच्चे को बुला कर टॉस कराया गया जिसमे मो इस्लाम के पक्ष में परिणाम आया और उन्हें विजय घोषित कर दिया गया । इनके अलावा निशा पांडे , आनंदी मंडल , और अशोक यादव निर्विरोध रूप से व्यापार मंडल के सदस्य के रूप में पूर्व में ही चुन लिए गए थे । इस चुनाव में व्यापार मंडल के सदस्यों के अलावा पैक्स अध्यक्ष मतदान करते हैं ।





