लालू जी के स्वास्थ्य सुधार पर मन्नत पूरी करने डाक बम पर निकले विधायक जी..
लालू जी के स्वास्थ्य सुधार पर मन्नत पूरी करने डाक बम पर निकले विधायक जी..
पीरपैंती, भागलपुर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य खराब हो जाने के पर बिहार के अलग अलग जगहों पर पक्ष विपक्ष के पार्टियों ने अनेक तरह से उनके स्वास्थ्य की कामना की थी । लालू यादव के जल्द स्वास्थ्य में सुधार होने के लिए पीरपैंती के युवा राजद कार्यकर्ताओ ने उनके स्वास्थ होने की कामना की थी ।पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर गांव के छोटू यादव जो विधायक जी के नाम से प्रचलित हैं ने डाक बम जाने का प्रण लिया था । लालू जी के स्वास्थ्य लाभ के बाद घर लौटने पर पीरपैंती के राजद कार्यकर्त्ता छोटू यादव के नेतृत्व में देवघर भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए आज रविवार को सुल्तानगंज से जल उठाया कर डाक बम के रूप में देवघर के लिए प्रस्थान कर गए हैं । सभी डाक बम काफ़ी उत्साह के साथ रवाना हुए। सभी डाक बम को राजद कार्यकर्ताओं सहित कई अन्य गणमान्य नागरिकों ने रविवार को उन्हें सुल्तानगंज के लिए रवाना किया । उक्त मौके पर प्रखड युवा राजद अध्यक्ष मुकेश यादव, राम कुमार यादव,रणधीर यादव,चंदन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।



